प्रशासक का सन्देश

ADG
नई वेबसाइट लॉन्च की गयी
6/12/2021

नवीन प्रौघोगिकी से ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कियोस्क,आदि से हम शीघ्र सुसज्जित होंगे।
शुभकामनाओं सहित,

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, टीकमगढ़ (म.प्र)

TMRH/80 Date 06.03.1962
 

जिला मुख्यालय पन्ना में तत्कालीन सहकारी कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सक्रिय प्रयासों से राज्य सरकार एवं भारत सरकार की मंशानुरुप जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, टीकमगढ़ की स्थापना 6-3-1962 को हुई थी जिसका पंजीयन क्र.TMRH/80 है |

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिग लाइसेंस क्रं.ग्रा0आ0ऋ0वि0/56/2011-12 दिनांक 01.02.2012 प्रदान किया गया। स्थापना वर्ष 1962 से लगातार बैंक कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु अपनी 18 शाखाओं एवं अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीणों एवं कृषकों के सामाजिक आर्थिक विकास के महान लक्ष्य के प्राप्ति हेतु अपनी त्वरित सेवाएं देने हेतु कृत संकल्पित है।

बैंक का कार्यक्षेत्र जिला टीकमगढ़ एवं निवाडी है जिले में कुल 963 ग्राम है जिनमें से 899 ग्राम आबाद है टीकमगढ़ जिले में 12 तहसील, 6 विकासखण्डो, टीकमगढ़, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा, पृथ्वीपुर एवं निवाड़ी में विभाजित है। जनगणना 2011 अनुसार जिले में कुल जनसंख्या 16,51,092 है। इस प्रकार जिले में कुल 2,15,436 कृषकों मे से 1,30,511 सदस्य है इस प्रकार 60.58% कृषक परिवार सहकारी समितियों के सदस्य बन चुके हैं। समस्त कृषकों को सहकारी संस्थाओं के सदस्य बनाने के लिए अभियान जारी है।

 

सहकारी भावनाओं के साथ बैंक अनवरत सेवा में तत्पर
जय सहकार

फोटो गैलरी

निविदाएं

  • .

    .

  • .

    .

  • .

    .